Mutual fund kya hai क्या इसमें invest करना सही है ?

Sharing is caring 💖
  • 26
    Shares

मेरे पास बंगला है गाड़ी है तुम्हारे पास क्या है ? तो इस BIG-B के dialogue का मेरा जवाब होगा मेरे पास mutual fund investments है. .तो चलो शुरू करते आज का article mutual fund kya hai.

Mutual fund के पास वो ताकद है जो आपकी सारी ख्वाइशे आपके सारे अरमान पुरे कर सकती है.

बहुत सारे इन्वेस्टर्स mutual fund में पैसा लगते है . Expert fund Manager हमारे पैसो को शेयर बाज़ार और अलग-अलग प्रोडक्ट्स में निवेश करके हमारे लिए कमाई करते है.फायदा यह है कि Expert की advice मिलती है.

दोस्तों हर कोई चाहता है की उसकी Extra Earnings हो.या फिर जो उसकी saving हो उसको वो कही अच्छी जगह Invest करके अच्छे  Returns पा सके. 

इसलिए कुछ लोग अपने पैसे को Bank में रखते है.वहा से उनको interest आता है,कुछ लोग अपने पैसे की Fixed Deposit करवाते है. या फिर कुछ लोग Gold में Investment करते है या Share Market में.

इस Article के माध्यम से में आपको बताऊंगा ,Mutual Fund investments के फायदे क्या है, Mutual funds किस तरह से काम करते है किस प्रकार आप उसमे में investment कर सकते है.

हम जैसे ही बहुत सारे ऐसे लोग होते है वो Confused होते है की वो अपने पैसे को कहा invest करे तो उन लोगो के लिए Mutual Fund का option सबसे बेहतरीन है  Mutual Fund’s में आपको Investment करने के लिए कोई Demat Account की जरूरत भी नहीं होती है दोस्तों Mutual funds में थोड़ा बहुत Risk रहता है.

इसे भी पढ़ें —– Demat & Trading account कहाँ खोलना सही है ?

लेकिन आप Mutual Fund में SIP के जरिये 1000 महीने की Investment भी कर सकते है .इसमें ज्यादा Risk भी नहीं रहता है.आप अपनी समझदारी से अपना Investment बड़ा सकते है. इसमें आपको सालाना काफी अच्छी Growth देखने को मिल जाएगी दोस्तों अब हम जानते है की Mutual Funds क्या है , और इसके फायदे क्या है चलिए शुरू करते है.

Mutual Fund investments kya hai 

( म्यूचुअल फंड हिंदी में )

Mutual Funds क्या है जैसा की नाम से ही Clearly हो जाता है Mutual मतलब आपसी तो Mutual Fund का मतलब होता है कुछ लोग मिलकर एक Fund house में पैसा दे देते है वो Fund House एक Highly Qualified Fund Manager को Appoint कर देता है

आप लोगो के Fund को Manage करने के लिए यानि की आपके Fund को Market में Invest करने के लिए और जब वो Fund Manager Market में आपके पैसे को Invest कर देते है.

और टाइम के साथ साथ जब Return आता है यानि की Profit होता है तो उसमे से अपनी Fees यानी की 2 या 3 प्रतिशत Fund Manager रख लेता है और उसके बाद जो Profit बचता है  वो आपके Transfer  कर दिया जाता है अब आप समझ गए होंगे की Mutual Fund Kya Hai और किस तरह से Mutual fund काम करता है आइये अब जानते है Mutual fund कितने प्रकार के होते है.

Types of mutual fund

अगर बात करे Mutual Fund की तो यह 4 प्रकार के होते है 

1.Equity fund / growth

2.Debt fund

3.Balanced /  hybrid Fund

4.Money Market Fund

Equity fund क्या है

Equity fund को Growth fund के नाम से भी जाना जाता है क्युकी इसके अंदर Growth के Chances होते है इसके अंदर Higher Risk होता है लेकिन उसके साथ ही साथ इसमें आपको Higher Returns भी मिलता है इसके अंदर आपको long time investment की आवश्यकता होती है

इसके अंदर आपको Long Time Investment की जरूरत इसलिए पड़ती है क्युकी इसका जो Major Portion है वो Stocks of Companies यानि की जो Company के Share है उनके अंदर Investment होता है   

Debt fund क्या है

अगर बात करे Debt Fund की तो इसके अंदर Risk काफी काम होता है पर इसके साथ साथ आपको Low Returns मिलते है यह उन लोगो के लिए है जिनको Higher risk पसंद नहीं है

यह Short Terms and long Terms दोनों तरह के होते है  इसका जो Major Portion है वो Fixed Income है यानि की इसमें Govt Bonds, Fixed Deposit आदि में Investment किया जाता है क्युकी इन सब में Risk कम होता है. 

Balanced /  hybrid Fund

जिन लोगो को कम Risk और Return थोड़ा ज्यादा चाहिए वो इस Option को चुन सकते है यह Long and short दोनों तरह के investment होते है इसका जो Major portion है वो Equity and Debt fund दोनों में Investment होता है सीधे शब्दों में इसे equity और debt fund का माध्यम भाग कह सकते है. 

Money Market Fund

Money Market Fund में आपको Low Risk और Low Return देखने को मिलता है इसका जो investment का time है वो short होता है इसका जो major portion है मतलब कहा कहा पे यह investment करता है तो सबसे पहले यह वही investment करता है जहाँ पे कम risk हो यानि की आपको किसी भी प्रकार का नुक्सान ना हो 

तो दोस्तों अब तक आप जान चुके है की Mutual Funds Kya Hai, यह किस तरह से काम करता है इसके साथ ही साथ आप यह भी जान चुके है की Mutual fund कितने प्रकार के होते है 

आइए दोस्तों अब बात करते हैं mutual funds के फायदे और नुकसान के बारे में

यहाँ क्लिक करे SIP की Future investment – Mutual fund Calculator

India म्यूचुअल फंड Industry

  • India का जो Household ( परिवार ) का सेविंग रेट है बहुत ज्यादा है 30 % के करीब है .US , UK इन जैसे develope देशो से भी ज्यादा है
  • लेकिन Saving rate ज्यादा है इसका ये मतलब नहीं की इंडिया के लोग अलग अलग Finicial Instruments में invest कर रहे है .
  • India के सिर्फ 1.2 % अपने saving का पैसा mutual fund में invest करते है .जो की बाकी देशो की तुलना में काफी ज्यादा कम है .
  • India की जो Mutual Fund industry है वो 370 Billion Dollars की है .
  • India की कंपनी और इंडिया के लोगो के 27,78,150 Crores Mutual Fund में invested है .अगर ये अमाउंट India की जीडीपी ( GDP ) से तुलना करे तो GDP के 14 % के करीब आती है .
  • Develope ( विकसित ) देशो की बात करे तो जैसे की US , Australia इन देशो में अपने GDP से भी ज्यादा अमाउंट mutual fund में invested है .
  • ब्राज़ील एक विकसनशील देश है उनका भी अपने GDP का 63 % पैसा mutual fund में invested है.
  • तो ये हम कह सकते है की फ़िलहाल India mutual fund industry में बहुत पीछे है.

Mutual Fund के फायदे और नुकसान

Mutual Fund के फायदे

म्यूचुअल फंड का सबसे पहला फायदा है वह है Fund manager दोस्तों अगर आपका Mutual fund का जो मैनेजर है वह बहुत ही अनुभवी है तो इसका लाभ आपको ही मिलेगा आपको अवश्य एक अच्छा return प्राप्त होगा आपके Investment के बदले.

कम पूँजी के अंदर भी आसानी से Mutual Funds में Invest कर सकते हैं. यह इसका सबसे बेहतरीन और लाभदायक फायदा है.

Risk को कम करने के लिए आपके investments को अलग-अलग Sectors के अंदर Invest करता है जिससे आपका Risk कम हो जाता है

Mutual Fund के नुकसान

Mutual Fund investments R Subject To Market Risk Please Read Scheme Related Documents Carefully.जी हां दोस्तों की यह एक लाइन है जिसको आपने टीवी पर Mutual Fund के Ads के बाद जरूर देखी होगी , यह आपका पैसा जो Fund manager है वह Stock Market में लगाते हैं जिसमें काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव आपको देखने को मिल जाएंगे इसलिए Mutual fund Unstable है.

कुछ Fund को manage करने की price काफी ज्यादा है कुछ कंपनी आपके funds को manage करने के लिए काफी ज्यादा Charge करती है इसके अंदर आपके Fund Manager की सैलरी भी होती हैं

इसके अंदर Fund Manager आपके पैसे को अलग-अलग जगह Invests करते हैं जिससे आपका Risk तो कम हो जाता है परंतु आपका profit भी कम ही होता है

आज आपने क्या सीखा

आज आपने जाना कि Mutual Fund investments ( म्यूचुअल फंड हिंदी में ) यह किस प्रकार से काम करता है. Mutual Fund को कितने भागों के अंदर विभाजित किया जाता है. इसके साथ ही साथ अगर आप Mutual Fund के अंदर invest कर रहे हैं तो आपको क्या क्या लाभ और क्या क्या नुकसान हो सकते हैं.

उन सब के बारे में आज हमने आपको जानकारी थी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद आए तो इसे अन्य लोगों के साथ में शेयर करना ना भूलें धन्यवाद.

2 thoughts on “Mutual fund kya hai क्या इसमें invest करना सही है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *