Demat & Trading account कहाँ खोलना सही है ?

Sharing is caring 💖

बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि Demat & Trading account अकाउंट कहां खोलना चाहिए  ?

शेरखान, Zerodha ,अप स्टॉक,ICICI,Angel Broking,HDFC etc बहुत सारे ऑप्शन पर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं .तो आज जानेंगे कि कौन सी सबसे अच्छी चॉइस होगी Demat & Trading account खोलने के लिए.

Demat account kaha khole

तो किसी भी ब्रोकरेज में अकाउंट खुलवाने से पहले तीन चीजें हमारे दिमाग में आती है.

  • उस अकाउंट मैं हमने जो निवेश किया है उसके सेफ्टी के बारे में चिंता होती है.
  • दूसरा जो ब्रोकरेज और एनुअल चार्जेस होते हैं उसको लेकर हम जानना चाहते हैं कि वह कम से कम रहे.
  • तीसरा टेक्नोलॉजी अच्छी होनी चाहिए , इन्वेस्ट करना आसान और कन्वेनिएंट होना चाहिए.

तो इन तीनों पैरामीटर्स ने आज हम कम  कंपेयर करेंगे और फिर डिसाइड करेंगे कि कौन सा ब्रोकरेज है बेस्ट है.

‌          पहले बात करते हैं सेफ्टी की- वैसे तो सारे Brokers SEBI regulated होते हैं.  सभी को NSE और BSE से लाइसेंस मिल जाता है. और इसी ही चीज का फायदा उठाकर  कोई भी छोटा ब्रोकर आपको बोलेगा हम भी SEBI regulated है . या हम भी NSE और BSE से रेगुलेटेड है . मतलब हम भी उतने ही सेफ है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है.जैसे कि हर कोई लाइसेंस यूनिवर्सिटी या स्कूल अच्छा नहीं होता वैसे ही हर रजिस्टर या सेमी रजिस्टरर्ड  ब्रोकर अच्छा नहीं होता. क्योंकि रेगुलेशन इंश्योर नहीं  करता कि आपका पैसा सेफ है कि नहीं.

जैसे कि Karvy stock Broking  लिमिटेड 2000 करोड़ का घोटाला किया था. Karvy stock Broking ने Default कर दिया यानी वो दीवाला हो गया.यह देश का अब तक का सबसे बड़ा इक्विटी ब्रोकर घोटाला है.उसके पास लोगों को लौटाने के लिए पैसे नहीं बचे. तो ऐसे में सिर्फ SEBI या स्टॉक एक्सचेंज रजिस्ट्रेशन होना जरूरी नहीं है . तो सेफ्टी को इंश्योर करने के लिए जरूरी है कि हम इंडिया के बड़े ब्रोकर्स से जूडे रहे.

इसलिए आज हम TOP 5 ब्रोकर के बारे में ध्यान देंगे और उनमें हम Compare करेंगे.

Demat & Trading account के चार्जेस

अब बात करते हैं चार्जेस की usually  Demat & Trading account  मैं आपको 3 तराहा के चार्जेस लगते हैं.

  1. अकाउंट ओपनिंग चार्ज.
  2. Yearly maintenance चार्ज.
  3. Brokerage.

कुछ सालों पहले Demat & Trading account ओपनिंग चार्जेस के लिए हजारों रुपए देने पड़ते थे वह केवल अकाउंट ओपनिंग चार्ज था .और आजकल 300 -500  ₹ में अकाउंट ओपनिंग हो जाता है. तो पिछले कुछ सालों में इस कॉस्ट में भारी गिरावट आई है. अभी भी कुछ पुराने बैंक और पुराने ब्रोकर है जो की हजारो के चार्ज लेते हैं  जिसकी कोई जरुरत नहीं है. वो बहुत over चार्ज कर रहे हैं उनके पास जाने की कोई जरूरत नहीं है. वैसे ही यह हजार रूपयो में अकाउंट खोल कर देते हैं इनका yearly maintenance  चार्ज भी बहुत ज्यादा होता है . तो हर साल आप चाहे ट्रेडिंग करे या ना करे ,शेयर खरीदें या बेचे आपको yearly maintenance में चार्ज देना ही पड़ता है. इसीलिए इस चार्ज का कम होना भी जरूरी है.

और अब बात करके सबसे जरुरी चार्ज की यानी Brokerage की .कुछ साल पहले तक  infact आज भी जो पुराने  ब्रोकर है वह आज भी परसेंटेज चार्ज लेते हैं यानी कि आपने 1,00,000  के शेयर खरीदे तो आधा % उनका ब्रोकरेज हो गया,यानी कि 500 रुपए वो ब्रोकरेज लेलेंगे. तो ऐसे में साल भर में आप  कई बार ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको पता भी नहीं चलता कई हजार रुपए का तो सिर्फ आप ब्रोकरेज दे देते हैं.  तो इसीलिए इस  कॉस्ट को बचाना  जरूरी है. और ये जो बैंक से या जो ट्रेडिशनल ब्रोकर्स है वो आपका ये कहके बोकरजे लेंगे की हम आपको फूल  सर्विस देंगे अब वो फूल सर्विस के नाम पर क्या  होता है . पहला वो रोज स्टॉक टिप्स भेज देंगे रोज कई सारी स्कॉट टिप्स . उनका मकसद आपकी मदद करना नही हे. उनका  मकसद ये है की वो स्टॉकटिप्स आपको  फ्रि मे भेजेंगे तो आप ललचायेगे ओर चलो में investment करता हू और उनका ब्रोकरेज बेढेगा. तो वो स्टॉक टिप्स आपको केवल अपना ब्रोकरेज बढ़ाने के लिए देंगे.

दूसरा वो आपको बोलेंग की आप फोन में  ट्रेड कर सकते है . या  फिर कोई भी problem आये तो आप ब्राच आके हम उसको solve करके देंगे . तो फोन मे ट्रेड करने की आजकल ज्यादा जरूरत नही है  पहेले ये जरूरी होत था जब internet अच्छा नही होता था , मोबाईल अॅप्स अच्छी नही होता थी . तो फोन से ट्रेड करने की सहूलीयत होना अच्छा रहता था.  आजकल तो इस फैसिलिटी का होना ना या होना कोई मतलब नहीं है. इसीलिए आपका सबसे जरूरी फोकस होना चाहिए की ब्रोकरेज कम से कम हो कम हो ताकि आपकी Yearly Savings हो सके. अगर आप आधा परसेंट  ब्रोकरेज दे रहे हैं जो कि ज्यादातर full-service ब्रोकर आज भी चार्ज कर रहे हैं तो मतलब खरीदने पर आधा परसेंट आधा परसेंट  बेचने पर एक परसेंट ऑफ सीधा सीधा –   तो इस कॉस्ट बचाना बहुत जरूरी है.

तो इसीलिए आजकल आए हैं डिस्काउंट ब्रोकर्स  जिनके बहुत ज्यादा फिजिकल ऑफिसर्स नहीं है. जो आपको फोन पर सपोर्ट नहीं देंगे लेकिन उनकी ऐप बहुत अच्छे है. आप ऐप से Trade करिए अगर आपने इक्विटी डिलीवरी ले ली यानी आप शेयर खरीद के अपने डीमैट अकाउंट में रख रहे तो ZERO Brokarage लगता है .इसके ऊपर कुछ गवर्नमेंट टैक्सेस कुछ टर्नओवर चार्जेस लगते हैं NSE ,SEBI और गवर्नमेंट लेती है  लेकिन यह जो डिस्काउंट ब्रोकर्स है या आपसे ₹1 भी नहीं लेते अगर आप से डिलीवरी ले रहे हैं. तो एक तरह से ये डिसकाउंट बोकर्स  इस ब्रोकिंग इंडस्ट्री में एक गेम चेंजर चेंजर की तरह आए हैं.

अचानक से हम सबके लिए इन्वेस्ट  करने की ट्रेड करने की कॉस्ट बहुत कम हो गई जितनी पहले कभी नहीं थी .तो यह सबसे अच्छा समय है शेयर मार्केट में इंटर होने का का क्योंकि कॉस्ट कम हो गई है .इन्वेस्टिंग आसान हो गई है ,अकाउंट ओपनिंग बहुत आसान हो गई है.

आपको डीमेट खुलवाना होता था तो ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे , उनके पास से कोई आपको एजेंट आ रहा है ,लंबा-चौड़ा पेपर वर्क लेकिन अब अकाउंट ओपनिंग पूरी तरह से पेपर लेस हो गई है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं और पेपर वर्क भी काफी कम हो गया है आपको केवल डॉक्यूमेंट की फोटो खींचकर भेजनी है है अकाउंट ओपनिंग फास्ट हो गई है तीन-चार दिन में हो सकता है आपका अकाउंट खुल जाए .अगर आप ऑनलाइन करते हैं तो 1 दिन में हो जाता है .इन्वेस्टिंग  काफी आसान है एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है और तेजी से  और बहुत safely  और सिंपल तरीके से आप इन्वेस्टिंग कर पाएंगे .

मैंने कहा था कि हम टॉप 5 ब्रोकर्स में  एक ब्रोकर्स चुनेंगे.

TOP 5 ब्रोकर्स  Of  India

  1. ICICI सिक्योरिटीज सबसे ज्यादा अकाउंट ICICI सिक्योरिटीज  में लेकिन वह सबसे ज्यादा ब्रोकरेज लेने वाले कंपनियों में से एक है,
  2. HDFC उसका भी ब्रोकरेज काफी हाय है हाय है,
  3. ZERODHA ( Discount Broker )
  4. AXIS
  5. Sharekhan

तो इन इन टॉप 5 इंडिया के ब्रोकर्स में केवल एक डिसकाउंट बोकर है जो टॉप 5 मे है . तो उस पर हम भी रिलाय कर सकते हैं.   क्योंकि लाखों लोग उसे यूज कर रहे हैं तो हमें यह पता है कि कल को वह पैसा लेकर भागेगा भी नहीं.  बहुत रेपुटेड इन्वेस्टर उसमें है उस पर ट्रस्ट आता है मैं पर्सनली भी ZERODHA ही यूज करता हूं. आप भी उसे यूज कर सकते हैं क्योंकि इक्विटी में डिलीवरी बिल्कुल फ्री है.

Intraday and F&O उसकी कॉस्ट भी एक फ्लैट चार्ज है .

Intraday and F&O =   ₹ 20

Free equity delivery and direct mutual funds = ₹ 0

₹20 Flat charge यानी कि आप चाहे एक रुपए की रुपए की  ट्रेड करें या ₹100000 की आपको सिर्फ ₹20 चार्ज लगते हैं Max  तो ऐसे में आपको पता रहता है कि आप कितनी फीस दे रहे हैं और आपके साथ Transferency रहती है .Zerodha में अकाउंट  ओपनिंग चार्ज भी लगभग ₹300 है इसके अलावा और कोई चार्ज नहीं है तो अगर आप भी ZERODHA  में अकाउंट खुलवाना चाहते हैं .

Zerodha में खाता खोलें

NIFTY और SENSEX क्या है Stock Market में 

Excellent platforms and apps · ₹0 investments and flat ₹20 intraday and F&O trades.

To open Demat account with Zerodha check below link :

https://zerodha.com/open-account?c=ZMPYBK

इस तरह से आप Investment की शुरुआत कर सकते हैं डिस्काउंट ब्रोकरेज ZERODHA के साथ.आप उसे यूज कर सकते हैं क्योंकि इक्विटी में डिलीवरी बिल्कुल फ्री है.Intraday and F&O उसकी कॉस्ट भी एक फ्लैट चार्ज है .

 

5 thoughts on “Demat & Trading account कहाँ खोलना सही है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *